New Love Shayari
मैं 💖लव हूँ पर मेरी बात😍तुम हो, और मैं 💓तब हूँ जब मेरे साथ💖तुम हो।
❤️️दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को 😞तड़पाना नही आता, सुनना हैं हमने उनकी 😘आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का 🤗बहाना नही आता।
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं, चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ।
Shayari In Hindi
तुझे अकेले ही 📖पढ़ूँ कोई हमसबक न रहे, मैं चाहता हूँ तुझ पर किसी का हक 😍न रहे।
भटकते रहे हैं बादल की तरह, सीने से लगालो आँचल की तरह, गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले, वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
New Shayari
मोहब्बत ???? इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी ???????? शादी ???? शोर मचा दे…????????????????
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब, मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है.।।
सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें, हम ने चाहा उसे गम ना मिलें, अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर, तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।
Love Shayari
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे!!
जिसको याद करने से होठों पे मुस्कराहट आ जाये… ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम…
दर्द तो सभी को होता है, बस हमदर्द नसीब वालों को मिलते हैं। ❤️️
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती, हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद, वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
Sad With love
ये तो ज़मीन की फितरत है की, वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता।
प्यार करो तो मुस्कुरा के, किसी को धोखा न देना अपना बना के, कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं, वर्ना ये मत कहना, छोड़ गये दिल में यादे बसा के।